Taylor Swift: ग्लोबल पॉप क्वीन टेलर स्विफ्ट ने की सगाई, ट्रैविस ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर छाया रोमांटिक प्रपोजल
टेलर स्विफ्ट ने ट्रैविस केल्सी संग की सगाई, 4 करोड़ की डायमंड रिंग और गूगल सेलिब्रेशन ने बढ़ाई चमक
Taylor Swift: ग्लोबल पॉप क्वीन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर टेलर स्विफ्ट ने आखिरकार अमेरिकन फुटबॉल स्टार ट्रैविस केल्सी के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।
फोटोज में ट्रैविस एक घुटने पर बैठकर टेलर को प्रपोज करते दिखे। वहीं, टेलर की चमचमाती डायमंड रिंग ने सबका ध्यान खींच लिया। इस कपल ने मजेदार अंदाज में कैप्शन लिखा,“आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर शादी कर रहे हैं।”
गूगल ने मनाया जश्न
सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फैंस लगातार उन्हें बधाई देने लगे। खास बात ये रही कि गूगल ने भी टेलर को अनोखे अंदाज में विश किया। Taylor Swift सर्च करने पर स्पेशल एनिमेशन दिखने लगा, जिसे अब तक 91 मिलियन से ज्यादा बार प्ले किया जा चुका है।
रिंग की कीमत ने खींचा ध्यान
टेलर की सगाई की अंगूठी भी खूब सुर्खियों में रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी डायमंड रिंग की कीमत करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपये है।
रिकॉर्ड तोड़ इंस्टाग्राम पोस्ट
टेलर और ट्रैविस की ज्वाइंट पोस्ट ने रिकॉर्ड बना दिया। पोस्ट के आने के सिर्फ 20 मिनट में 1.8 मिलियन लाइक्स मिल गए थे, जबकि अगले दिन तक यह आंकड़ा 2.7 करोड़ से ज्यादा हो गया।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
टेलर और ट्रैविस की पहली मुलाकात 2023 में हुई थी। ट्रैविस, टेलर के Eras Tour कॉन्सर्ट में पहुंचे थे और उन्हें एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट देना चाहते थे। इसी के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और अब सगाई तक पहुंच गई। अब फैंस बेसब्री से इस पावर कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं।