Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में फिल्ममेकर महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि, DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Update: 2025-06-22 10:01 GMT

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एक और परिवार की उम्मीदें टूट गई। इस हादसे में लापता फिल्ममेकर महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि हो गई है। उनका DNA प्लेन क्रैश में मारे गए एक शव से मेल खा गया है, जिससे अब यह साफ हो गया है कि वह भी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

महेश जिरावाला, जिनका असली नाम महेश कलावाडिया था, अहमदाबाद के नरोदा इलाके के रहने वाले थे। वह एक म्यूजिक एलबम डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। हादसे के दिन, यानी 12 जून को दोपहर 1:14 बजे महेश ने अपनी पत्नी हेतल को कॉल कर बताया था कि वह घर लौट रहे हैं। लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उनका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं पहुंचे।


परिवार ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो जांच में सामने आया कि महेश की आखिरी मोबाइल लोकेशन एयर इंडिया विमान क्रैश साइट से महज 700 मीटर की दूरी पर थी। उनके फोन और स्कूटर का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। महेश की पत्नी का कहना है कि आमतौर पर वह उस रास्ते से घर नहीं आते थे, इसलिए परिवार को उम्मीद थी कि शायद वह हादसे में शामिल नहीं हैं। लेकिन अब DNA रिपोर्ट ने सारी उम्मीदें खत्म कर दी।

12 जून को एयर इंडिया का AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अचानक तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर पर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि 241 लोगों की मौत हो गई और सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई।


महेश उस समय अपनी दोपहिया गाड़ी से क्रैश साइट के पास से गुजर रहे थे, तभी वह भी हादसे की चपेट में आ गए।

34 वर्षीय महेश की मिसिंग रिपोर्ट उनकी पत्नी ने लिखवाई थी। शुरुआत में परिवार को विश्वास था कि वह सुरक्षित होंगे, क्योंकि वह न तो फ्लाइट में थे और न ही हॉस्टल में। लेकिन अब जब DNA रिपोर्ट आ गई है, तो पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह हादसा ना सिर्फ महेश के परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा सदमा है। अभी भी कई परिवार खोए हुए अपनों के शवों की पहचान होने का इंतजार कर रहे है।

Tags:    

Similar News