Farah Khan: कुक दिलीप के नाम पर बने फर्जी अकाउंट का फराह ने किया भंडाफोड़, बोली- धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं, होगा लीगल एक्शन

फराह खान ने कुक दिलीप के नाम पर बने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट का भंडाफोड़ किया, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Update: 2025-08-03 10:16 GMT

Farah Khan: सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ती फेक प्रोफाइल्स की लिस्ट में अब फराह खान के कुक दिलीप का नाम भी जुड़ गया है। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में खुलासा किया कि दिलीप के नाम से इंस्टाग्राम पर एक नकली अकाउंट चल रहा है। फराह ने इस धोखाधड़ी पर कड़ा एतराज जताते हुए साफ कहा कि अगर यह अकाउंट तुरंत नहीं हटाया गया, तो वे कानूनी कदम उठाने में देर नहीं करेंगी।


फराह खान ने रविवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने लिखा, “यह एक फेक अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे है।” इसके साथ ही उन्होंने उस अकाउंट को टैग करते हुए कहा, बेहतर होगा कि आप इसे बंद कर दें।

जब फराह ने यह स्क्रीनशॉट साझा किया, तब उस अकाउंट के 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स और 244 पोस्ट थे। अकाउंट ने खुद को ब्लॉगर बताया था और फराह का नाम भी इस्तेमाल किया था। हालांकि, फराह के पोस्ट के बाद अकाउंट का नाम बदलकर A1 ब्लॉगर कर दिया गया और सभी पोस्ट हटा दिए गए।


फराह खान ने साल 2024 में अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग व्लॉग्स शुरू किए थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर उनसे मजेदार बातचीत करते है और साथ ही सिंपल डिशेज पकाते है। हाल ही में उन्होंने दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो भी शुरू किया है।

फराह ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को भी सतर्क किया है कि वे फर्जी अकाउंट्स से सावधान रहें और केवल असली प्रोफाइल्स को ही फॉलो करें।

Tags:    

Similar News