Shefali Jariwala: एक्स हसबैंड हरमीत ने शेफाली के निधन पर जताया दुख; इन कारणों से अंतिम संस्कार में नहीं हो सके शामिल
Shefali Jariwala: मशहूर सिंगर और मीत ब्रदर्स का हिस्सा रहे हरमीत सिंह ने अपनी पूर्व पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक जताया है। इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट करते हुए उन्होंने शेफाली के साथ बिताए पुराने पलों को याद किया और बताया कि वह इस दुखद घड़ी में अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।
हरमीत ने लिखा कि शेफाली की मौत की खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। उनके मुताबिक, दोनों ने जीवन के कई खूबसूरत पल साथ बिताए थे जो अब भी उनकी यादों में बसे है। हरमीत ने शेफाली के परिवार, उनकी बहन और पति पराग त्यागी के लिए संवेदनाएं व्यक्त की।
हरमीत ने अपनी गैरमौजूदगी की वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल यूरोप में है और चाहकर भी शेफाली की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने लिखा “यह बहुत दुखद है कि मैं वहां नहीं पहुंच सका, लेकिन मेरी दुआएं और संवेदनाएं उनके साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। जय श्रीकृष्ण।”
शेफाली और हरमीत की शादी 2004 में हुई थी। दोनों ने कुछ साल साथ बिताए, लेकिन 2009 में उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद शेफाली की जिंदगी में पराग त्यागी आए और दोनों ने 2014 में शादी कर ली।
हरमीत सिंह को उनकी जोड़ी के साथ कई हिट गानों के लिए जाना जाता है, जैसे ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ और ‘पार्टी तो बनती है’। बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने ‘कहानी घर घर की’ और ‘कुसुम’ जैसे टीवी शोज में भी अभिनय किया है। साल 2010 में हरमीत ने सुनैना सिंह से दूसरी शादी की थी। फिलहाल हरमीत सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते है और अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते है।