Met Gala 2025: इन भारतीय सेलेब्रिटीज़ के डेब्यू पर सबकी नज़र, जानिए डेब्यू सितारे और उनके डिज़ाइनर्स

भारत की तीन मशहूर हस्तियां शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोझांज पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर बिखेरेंगेअपना जलवा

Update: 2025-05-05 15:22 GMT

मेट गाला, फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और ग्लैमरस इवेंट! हर साल, पूरी दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी रहती हैं कि कौन से सितारे रेड कार्पेट पर उतरेंगे और उनके आउटफिट कैसे होंगे। और इस बार, 2025 का मेट गाला और भी खास होने वाला है!

क्योंकि इस साल, भारत की तीन मशहूर हस्तियां पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएगें, जिन पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं।

तो क्या आप भी यह जानने के लिए तैयार हैं कि कौन से वो सितारे हैं जो इस साल मेट गाला में डेब्यू करने वाले हैं? और सबसे खास बात, वो किस मशहूर डिज़ाइनर के आउटफिट में नज़र आएंगे?

किंग खान मेट गाला में रचेंगे इतिहास


अब से कुछ ही घंटों में बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान मेट गाला पर कदम रखने वाले पहले भारतीय एक्टर बनने जा रहे है। शाहरूख के मेट गाला डेब्यू को लेकर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरा देख काफी एक्साइटेड है। इस खास मौके के लिए शाहरूख अपने पसंदीदा डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी को चुना है। इस बात की पुष्टी सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी के माध्यम से की, जिस पर लिखा,“King Khan और Bengal’s Tiger अब दहाड़ने को तैयार हैं।”

बेबी बंप के साथ मेट गाला में डेब्यू करेंगी कियारा

बॉलीवुड जगत की मशहूर अभीनेत्री कियारा आडवाणी, जो जल्द ही मां बनने वाली है। वे भी मेट गाला में पहली बार अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। मेट गाला के लिए वे अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यूयॉक में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए बताया कि मेट गाला कि टीम ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया। साथ ही इस आइकॉनिक इवेंट के लिए कियारा ने डिजाइनर गौरव गुप्ता को चुना है। जानकारी के लिए बता दे कि हर साल मेट गाला पर गौरव गुप्ता के डिजाइन सभी को अपनी ओर आकर्षित करते है।

स्टाईल और स्वैग के साथ दिलजीत दोसांझ करेंगे मेट गाला में डेब्यू



अपनी दमदार सिंगिग और एक्टिंग के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ भी इस साल पहली बार मेट गाला का हिस्सा बनने जा रहे है। इस बात का ऐलान उन्होंने अपने इंस्टाग्रंम के माध्यम से किया है। दिलजीत ने अपनी इंटा स्टोरी पर “First Time” और एक इमोजी शेयर करते हुए लिखा,“कल मेट गाला। दासो फेर की पाय कल नूं.”

तो यह है मेट गाला 2025 में पहली बार दिखने वाले कुछ भारतीय सितारे और उनके डिज़ाइनर। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे फैशन की दुनिया में क्या नया करते हैं!

Tags:    

Similar News