The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के भाईजान भी नहीं बचा पाए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को; कॉमेडी ने किया दर्शकों को निराश
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फेमस शो के साथ वापसी कर चुके है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। शो के पहले ही एपिसोड में सलमान खान जैसे सुपरस्टार मेहमान बनकर आए थे, जिससे उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। शो की कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इन्हें देखकर दर्शक नाराज है।
लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिएक्शन मिला-जुला है, कुछ लोग खुश है तो कई ने कड़ी आलोचना भी की है।
कई यूजर्स का मानना है कि अब शो की कॉमेडी में ताजगी नहीं रह गई है और हर बार वही बातें दोहराई जा रही है। दर्शकों को लगने लगा है कि शो का कंटेंट अब बासी हो गया है और इसमें कोई नयापन नहीं है। कुछ लोगों ने शो में किए जाने वाले डबल मीनिंग जोक्स को लेकर भी नाराजगी जताई है।
एक यूजर ने लिखा, "शो में हमेशा अश्लील, महिला विरोधी और शरीर पर भद्दे मजाक होते है।" वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है, "अब हर सीजन में वही पुरानी बातें दोहराई जाती है।"
शो की एक वायरल क्लिप में कृष्णा अभिषेक महिलाओं के कपड़ों में नजर आ रहे है और सलमान खान को रिझाने की कोशिश कर रहे है। इस पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है और कहा है कि ये भद्दा और बेहूदा मजाक है। कुछ ने यह भी कहा कि "एंटरटेनमेंट के नाम पर गंदी चीजें परोसी जा रही है।"
हालांकि, कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा का समर्थन भी किया है। उनका मानना है कि आज के दौर में ऐसी कॉमेडी सामान्य है और इससे भी ज्यादा बोल्ड कंटेंट यूट्यूब पर मौजूद है। वहीं, कुछ फैन्स को शो का पुराना फॉर्मूला अब भी पसंद आ रहा है और उन्हें कपिल की वही पुरानी स्टाइल एंटरटेनिंग लगती है।
भले ही शो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हो, लेकिन नेटफ्लिक्स की रैंकिंग में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' चौथे नंबर पर है और उसे अब तक 3.0 मिलियन व्यूज मिल चुके है।