Dipika Kakar liver Tumor: दीपिका कक्कड़ की तबीयत गंभीर, लिवर में निकला ट्यूमर; ऑपरेशन की तैयारी, पति शोएब बोले कैंसर….

मुश्किल दौर से गुजर रही टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़, लिवर के बाएं हिस्से में है ट्यूमर, जल्द ही होगा ऑपरेशन

Update: 2025-05-16 09:54 GMT

Dipika Kakar liver Tumor: कलर्स टीवी के शो ससुराल सिमर का की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की  अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में शोएब ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने फैंस से दुआ करने की गुजारिश की है।


दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। उनके पति शोएब ने हालही में एक व्लॉग पर बताया कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द था। उन्हें पहले लगा कि शायद ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है, लेकिन जब दर्द से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने फैमली डॉक्टर से संपर्क किया।

शुरूआती जांच के बाद ये पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है। जिसका साइज एक टेनिस बॉल के बराबर है। यह खबर सुनकर शोएब और दीपिका दोनों हैरान रह गए।

शोएब ने बताया कि डॉक्टरों ने साफ कहा है कि यह ट्यूमर शरीर से निकालना जरूरी है और इसके लिए सर्जरी करनी होगी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्यूमर बेनाइन यानी गैर-कैंसरस हो सकता है, लेकिन पूरी पुष्टि के लिए कुछ और टेस्ट किए जाएंगे।

डॉक्टरों ने दीपिका को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। उनका ऑपरेशन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हो सकता है। 


शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि जहां एक ओर वह दीपिका की सेहत को लेकर परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने दो साल के बेटे रुहान की भी चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि रुहान के जन्म के बाद से वह कभी भी दीपिका से दो घंटे से ज्यादा दूर नहीं रहा है।

शोएब ने अपने वीडियो में बेहद भावुक होते हुए सभी से दीपिका के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा, "चाहे कोई हमें पसंद करता हो या नहीं, लेकिन इंसानियत के नाते सब लोग दीपिका की सर्जरी और रिपोर्ट्स के लिए दुआ करें।" शोएब ने यह भी कहा कि, "मुझे नहीं पता किसकी दुआ कब असर कर जाए।" इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने फैंस और लोगों से दिल से साथ देने की गुजारिश की। 

Full View

Tags:    

Similar News