Diljit Dosanjh: दिलजीत ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, हर घूंट की कीमत ₹7,000; वीडियो वायरल
Diljit Dosanjh: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अपनी एक्टिंग और गानों के लिए बल्कि अपने अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए भी जाने जाते है। हाल ही में उन्होंने फैंशन की दुनिका के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में डेब्यू कर खूब सुर्खिया बटोरी थी। उनके शाही लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया था।
अब लंदन से दिलजीत ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए दिलजीत ने एक खास अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, दिलजीत ने लंदन में दुनिया की सबसे महंगी कॉफी पी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और कॉफी की कीमत जानकर लोग हैरान रह गए।
स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे दिलजीत कैफे, कॉफी की कीमत सुन उड़ गए होश!
वीडियो की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ अपनी कार से उतरते है और मजेदार अंदाज में कहते है, "आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं!" इसके बाद वो एक स्टाइलिश कैफे में एंट्री लेते है और मेन्यू मंगवाते है। ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट, डार्क सनग्लासेस और कैप में उनका लुक भी काफी दमदार नजर आता है। दिलजीत जब 'जापान टाइपिका' नाम की खास कॉफी ऑर्डर करने की सोचते हैं, तो जैसे ही उनकी नजर उसकी कीमत पर पड़ती है, वह चौंक जाते है।
दिलजीत ने चखी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी
लंदन में दिलजीत दोसांझ ने एक सबसे महंगी कॉफी पी, जिसकी कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएं। उन्होंने बताया कि ये कॉफी भारत के तकरीब ₹31,000 की है! वीडियो में दिलजीत न सिर्फ कॉफी पीते है, बल्कि उसे सर्व करने का पूरा तरीका भी दिखाते है। वेटर बताता है कि ये कॉफी पूरी तरह से प्योर है। दिलजीत मजाक में कहते है कि इस कॉफी का हर एक घूंट ₹7,000 का पड़ रहा है।
7 हजार की एक चुस्की, फिर भी दिलजीत को नहीं आया स्वाद!
हालांकि कॉफी पीने के बाद उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स साफ बताते है कि टेस्ट में कुछ खास नहीं था। फिर भी दिलजीत ने अपने मजाकिया अंदाज़ में पंजाबी में कहा, "मजा नहीं आ रहा... तो भी मजा लेकर ही छोड़ेंगे!" उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर दिलजीत के ह्यूमर की जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने मजाक में कहा, "इतने में तो हम महीने भर की चाय पी लें!"