Diljit Dosanjh: 'नो एंट्री 2' से बाहर होने की खबरों पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संग शेयर किया वीडियो
'नो एंट्री 2' की शूटिंग शुरू, दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर कर एग्जिट की अफवाहों को किया खारिज
Diljit Dosanjh: पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ रही थी कि सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री 2' से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब खुद दिलजीत ने इन खबरों को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया कि वह अब भी फिल्म का हिस्सा है और शूटिंग भी कर रहे है।
वीडियो में दिलजीत डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ नजर आ रहे है। साथ ही वीडियो में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी दिलजीत के साथ दिख रहे है, जिससे साफ है कि 'नो एंट्री 2' की टीम एक साथ काम कर रही है।
2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' का यह सीक्वल है। पहली फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ईशा देओल नजर आए थे। अब ‘नो एंट्री 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ वरुण धवन, अर्जुन कपूर और मोना सिंह जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।
दिलजीत ने अपने व्लॉग में फिल्म के सेट की कुछ झलकियां भी दिखाई है, जिसमें वो वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ मस्ती करते दिखते है।
हालांकि ‘नो एंट्री 2’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी स्टारकास्ट भी काफी चर्चा में है। नो एंट्री 2 के अलावा दिलजीत जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये फिल्म देशभक्ति से भरपूर होगी।