Kubera Box Office Collection: धनुष की ‘कुबेर’ ने पहले दिन ही मचाया धमाल, शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी को मिल रहा दर्शकों का प्यार

Update: 2025-06-20 18:55 GMT

साउथ के सुपरस्टार धनुष की नई फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म एक क्राइम ड्रामा है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है और इसमें भरपूर एक्शन और इमोशन देखने को मिलता है।

पहले दिन कमाए 12.6 करोड़ रुपये

फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है। वेबसाइट sacnilk.com के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुबेर’ ने पहले दिन 12.6 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

क्या है फिल्म की कहानी


‘कुबेर’ की कहानी एक भिखारी के जीवन में आए बदलाव और उसकी लालच, महत्वाकांक्षा व नैतिक संघर्षो के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे पैसा और हालात इंसान को बदल सकते है, और फिर कैसे वह इन सबसे ऊपर उठकर मुक्ति ढूंढता है।

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म में धनुष के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, नागार्जुन, जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी नजर आ रहे है। फिल्म के गाने पहले से ही हिट हो चुके है और अब एक्टिंग से भी लोगों को इंप्रेस कर रही है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

दर्शकों की प्रतिक्रियाए

धनुष की परफॉर्मेस को दर्शकों ने बहुत सराहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “धनुष ने जिस मासूमियत और सच्चाई से किरदार निभाया है, वो देखने लायक है।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “धनुष और रश्मिका की जोड़ी जबरदस्त है, फिल्म का स्क्रीनप्ले दमदार है।”

‘कुबेर’ ने पहले ही दिन अच्छी शुरुआत की है। धनुष की दमदार एक्टिंग, दिल को छूने वाली कहानी है। अगर इसी तरह रिस्पॉन्स मिलता रहा तो फिल्म आने वाले दिनों में और भी ज्यादा कलेक्शन कर सकती है।

Tags:    

Similar News