Dhadak 2 Release Date: धड़क 2 का पोस्टर रिलीज, सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिए 16 कट; कब होगी रिलीज?
Dhadak 2 Release Date: 'धड़क 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म के दो पोस्टर्स हाल ही में जारी किए गए है। जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आ रही है। रोमांस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म में आपको समाज से जुड़े कुछ गंभीर मुद्दे भी दिखने को मिलेंगे।
करण जौहर ने शेयर किया पोस्टर, जानिए कब आएगी फिल्म?
फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए। एक पोस्टर में सिद्धांत का चेहरा दिख रहा है तो दूसरे में तृप्ति बारिश में नजर आ रही है। करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
"मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना। #Dhadak2"
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे 'फ्लॉप' बताया, तो कुछ ने इसे 'हिट' करार दिया। कई यूजर्स ने तो फिल्म बनाने पर ही सवाल किए है कि - धड़क 2 बनाने की क्या जरूरत है?
सेंसर बोर्ड ने दिए 16 कट
जानकारी के लिए बता दें कि 'धड़क 2' को CBFC (सेंसर बोर्ड) की ओर से U/A सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब है कि सभी उम्र के लोग फिल्म देख सकते है, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स की गाइडेंस जरूरी है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 16 कट लगाए है। फिल्म में सबसे बड़ा बदलाव एक राजनीतिक संदर्भ वाले डायलॉग में किया गया है, ताकि किसी पब्लिक फिगर से तुलना न हो। इसके अलावा तुलसीदास के दोहे और कुछ धार्मिक एंगल वाले सीन भी सेंसर बोर्ड के कारण बदले गए है।
सिद्धांत और तृप्ति की नई जोड़ी और इस कहानी को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता है। अब देखना यह होगा कि क्या यह कामयाब हो पाएगी या नहीं।