Saiyaara Box Office Collection Day 2: डेब्यू स्टार्स की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, दूसरे दिन कलेक्शन 40 करोड़ के पार
‘Saiyaara’ ने दूसरे दिन भी मचाया धमाल, दो दिन में ₹41 करोड़ की कमाई, बजट की 70% रिकवरी की
Saiyaara Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने पहले दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। नए चेहरों के साथ आई इस लव स्टोरी ने दर्शकों को इमोशनल भी किया और एंटरटेन भी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे है। दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की म्यूजिकल लव स्टोरी यंग ऑडियंस को खूब भा रही है।
दूसरे दिन भी की शानदार कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'सैयारा' ने दूसरे दिन 19.87 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 21.25 करोड़ रुपये बटोरे थे। दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 41.12 करोड़ रुपये हो चुका है। 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज दो दिनों में ही 70% बजट वसूल चुकी है।
रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई 'सैयारा'
'सैयारा' ने नए स्टार्स वाली सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर इसने 2000 की ही सुपरहिट डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यशराज बैनर की ये फिल्म कोविड के बाद ‘पठान’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है।
कहानी में क्या है खास?
फिल्म में अहान पांडे ने क्रिश नाम के एक म्यूजिशियन का रोल निभाया है जो एक बड़े ब्रेक की तलाश में है। वहीं, अनीत पड्डा ने वाणी का किरदार निभाया है जो गाने लिखती है। दोनों की मुलाकात म्यूजिक के जरिए होती है और फिर शुरू होती है एक खूबसूरत लव स्टोरी, जो इमोशंस से भरपूर है।
'सैयारा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल अनुभव बन चुकी है। बिना किसी स्टार पावर के फिल्म ने जो मुकाम पाया है, वो साबित करता है कि अच्छी कहानी, म्यूजिक और ईमानदार अभिनय ही असली जीत दिला सकता है। आने वाले दिनों में यह फिल्म और बड़े आंकड़े छू सकती है।