Shefali Jariwala: सिद्धार्थ शुक्ला को किया था डेट, पहले पति से तलाक के बाद पराग से रचाई दूसरी शादी; शेफाली जरीवाला की लव लाइफ

सिद्धार्थ संग रिश्ता, पहली शादी टूटी, पराग से की दूसरी शादी। शेफाली की लव लाइफ रही उतार-चढ़ाव भरी।

Update: 2025-06-28 10:37 GMT

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से स्टार बनी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से पूरा इंडस्ट्री सदमे में है। 42 साल की उम्र में उनका यूं अचानक जाना उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा झटका है। फिलहाल उनकी मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जहां एक तरफ लोग उनके करियर को याद कर रहे है, वहीं दूसरी ओर शेफाली की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ थी रिश्ते में


शेफाली ने एक बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में खुलासा किया था कि वो कभी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि यह रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला, लेकिन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती बनी रही।

पहली शादी टूटी


‘कांटा लगा’ की सफलता के कुछ साल बाद, शेफाली ने साल 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी। पर कुछ सालों में ही उनके रिश्ते में दूरियां आ गई और दोनों ने साल 2009 में अलग होने का फैसला किया।

पराग से की दूसरी शादी


तलाक के बाद शेफाली थोड़ी अकेली और परेशान रहने लगी थी। लेकिन एक पार्टी में टीवी एक्टर पराग त्यागी से हुई मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी को नया मोड़ लिया। पराग का स्वभाव शेफाली को भा गया और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर साल 2014 में उन्होंने शादी कर ली।

शादी के बाद शेफाली और पराग एक खुशहाल कपल की तरह साथ रहे। दोनों ने ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें वायरल होती थी, जिनमें उनकी केमिस्ट्री साफ नजर आती थी।

Tags:    

Similar News