Sardaar Ji 3 Controversy: 'सरदार जी 3' पर बढ़ा विवाद AICWA ने दिलजीत पर उठाए सवाल, पीएम मोदी को लिखा पत्र; FWICE ने भी की आलोचना

दिलजीत की 'सरदार जी 3' पर बवाल, पाक एक्ट्रेस को लेकर AICWA ने की बैन की मांग

Update: 2025-06-25 16:23 GMT

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ लगातार विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी दिलजीत के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म पर रोक लगाने की अपील की है।

विवाद की वजह


AICWA का कहना है कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को लेना शहीदों का अपमान है। उनका आरोप है कि इस फिल्म की फंडिंग पाकिस्तान से हो सकती है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इसे देशविरोधी हरकत बताया है।

AICWA की मांगे


AICWA की ओर से दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि दिलजीत के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को तुरंत बंद किया जाए। इसके साथ ही उनके गाने और वीडियो यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जिओसावन और अन्य सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाए जाएं। AICWA ने भारत में उनके सभी लाइव शो और सार्वजनिक इवेंट्स पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

इसके अलावा फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज पर पूरी तरह रोक लगाने और फिल्म की फंडिंग व इससे जुड़े लोगों की जांच कराने की बात कही गई है। संगठन ने यह भी कहा है कि दिलजीत का फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह बहिष्कार किया जाए।

FWICE ने भी जताई नाराजगी


फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने भी इस मुद्दे पर दिलजीत की आलोचना की है। उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिलजीत की कास्टिंग पर फिर से विचार करें। FWICE ने डायरेक्टर इम्तियाज अली को भी पत्र भेजा और उन्हें दिलजीत के साथ काम न करने की सलाह दी।

Tags:    

Similar News