South Cinema: 1 जून से बंद रहेंगे इन राज्यों के थिएटर, कन्नप्पा से लेकर सभी साउथ फिल्मों की रिलीज पर लगा ताला

हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है। जिसके मुताबिक 1 जून से इन राज्यों में थिएटर बंद रहेंगे।

Update: 2025-05-18 15:57 GMT

South Cinema: बॉलीवुड के बाद साउथ सिनेमा बड़ी तेजी से ग्रोथ कर रहा है जहां एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्में रिलीज होती रहती है। हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है। जिसके मुताबिक 1 जून से इन राज्यों में थिएटर बंद रहेंगे यानी फिल्म देखने के लिए आप थिएटर नहीं जा पाएंगे। इस फैसले के साथ कई बड़ी फिल्मों की रिलीज पर तलवार लटक रही है।

बैठक के बाद लिया सिनेमा घर बंद करने का फैसला

आपको बता तो चलें कि, इस मामले में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के फिल्म एक्जीबिटर्स की हैदराबाद में तेलुगु फिल्म चैंबर में एक मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान इन दोनों राज्यों में सिनेमाघर बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा हैं कि, दोनों राज्यों के फिल्म एक्जीबिटर्स रेंटल बेस्ड सिस्टम के खिलाफ हैं और वो इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं. नई पॉलिसी के लिए ज्यादातर एक्जीबिटर्स एकजुट हैं।

फिल्मों की रिलीज को लेकर किया फैसला

आपको बताते चलें कि, इस फैसले से फिल्मों की रिलीज पर असर पड़ा है। बताया जा रहा हैं कि, भैरवम (30 मई), धाग लाइफ (5 जून), हरिहर वीरमल्लू (12 जून), कुबेर 20 जून और कन्नप्पा 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इन फिल्मों के रिलीज नहीं होने से मेकर्स को नुकसान हो सकता हैं। इस वजह से एक्जीबिटर्स ने फिल्में दिखाए जाने को लेकर शर्त रख दी है। उनका साफ कहना है कि जब उनकी मांग मानी जाएगी तब ही वो फिल्म दिखाएंगे। 

Tags:    

Similar News