Yuzvendra Chahal: तलाक पर पहली बार बोले चहल 'डिप्रेशन में रहा, जान देने तक के ख्याल आए’; RJ महवश को बताया घर तोड़ने वाली...

युजवेंद्र चहल का खुलासा: धनश्री से तलाक के बाद 5 महीने डिप्रेशन में रहे, आत्महत्या तक के ख्याल आए

Update: 2025-08-01 10:49 GMT

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा सबसे बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया कि पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे और कई बार आत्महत्या के विचार तक आने लगे थे।

तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी 


राज शमानी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान चहल ने बताया कि उनका और धनश्री का अलग होना अचानक नहीं हुआ था, बल्कि यह एक लंबा और निजी प्रोसेस था। उन्होंने कहा, "हमने तय किया था कि जब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता, हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य कपल की तरह ही दिखेंगे। मैं दिखावा करता था कि सब ठीक है, जबकि अंदर से टूट चुका था।"

धोखेबाज कहे जाने का दर्द


चहल ने कहा कि तलाक के बाद लोगों ने बिना सच्चाई जाने उन्हें धोखेबाज कहा। उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी के साथ धोखा नहीं किया। मैं बेहद वफादार इंसान हूं। सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि लोग बिना पूरी कहानी जाने मुझे दोषी ठहराते रहे।"

डिप्रेशन और आत्महत्या के ख्याल

चहल ने बताया कि तलाक के बाद वे 4-5 महीने तक डिप्रेशन में रहे और उन्हें एंग्जाइटी अटैक आते थे। उन्होंने कहा, "मेरे मन में कई बार खुद को खत्म करने के विचार आते थे। लगभग 40 दिनों तक मैं रोज सिर्फ 2 घंटे ही सो पाता था। लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे उस अंधेरे से बाहर निकाला।"

RJ महवश पर लगा ‘घर तोड़ने वाली’ का ठप्पा

राज शमनी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश संग जुड़ी डेटिंग अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की। चहल ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि मैं किसी के साथ दिखा गया, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी लिखेंगे। मैं जानता हूं कि मेरी सच्चाई क्या है और मेरे करीबी भी जानते है। इसलिए मैं किसी को सफाई नहीं देता।"

उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और लोग जो चाहें सोच सकते है। चहल ने बताया कि महवश ने उनकी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में उनका साथ दिया, लेकिन अफवाहों ने उन्हें बेवजह विवादों में घसीट लिया। उन्होंने कहा, "पहली बार जब मुझे उनके साथ देखा गया तो लोगों ने हमें जोड़ना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्हें ‘घर तोड़ने वाली’ तक कहा गया और उन पर भद्दी बातें की गई। यह सब देखकर मुझे बहुत बुरा लगा।"


चहल और धनश्री की मुलाकात एक वर्चुअल डांस क्लास के दौरान हुई थी। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई। आखिरकार, मार्च 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Tags:    

Similar News