Yasser Desai: सी लिंक पर स्टंट करना पड़ा भारी; सिंगर यासर देसाई के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
सिंगर यासर देसाई पर केस दर्ज, सी लिंक पर स्टंट करना पड़ा भारी
Yasser Desai: सिंगर यासर देसाई एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी नए गाने की वजह से नहीं, बल्कि उनके एक खतरनाक स्टंट के कारण। यासर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर एक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बिना किसी सुरक्षा के तेज रफ्तार ट्रैफिक के बीच स्टंट कर रहे है। इस पर कई लोग नाराजगी जता रहे है और सवाल पूछ रहे है कि ऐसी जगह शूटिंग की इजाजत कैसे मिली।
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होते ही मुंबई पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यासर देसाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 285, 281 और 125 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लोगों ने जताई नाराजगी
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। किसी ने कहा, “ये पब्लिसिटी स्टंट है,” तो किसी ने पूछा, “ऐसी जगह स्टंट करने की परमिशन कैसे मिली?” कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर अमित भाटिया ने ये वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा होकर स्टंट करता नजर आता है। लोगों ने उसे देखकर टोका भी,“क्या कर रहे हो भाई?” बाद में दावा किया गया कि ये व्यक्ति यासर देसाई है।
सोशल मीडिया पर लाइमलाइट पाने के लिए इस तरह के स्टंट करना खतरनाक साबित हो सकता है। यासर देसाई का यह मामला बाकी लोगों के लिए भी एक चेतावनी है कि इंटरनेट पर फेम के चक्कर में सुरक्षा और नियमों से खिलवाड़ न करें।