Urvashi Rautela Cannes 2025: उर्वशी रौतेला का कान्स लुक वायरल, तोते वाले बैग की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

कान्स फिल्म फैस्टिवल में उर्वशी का अतरंगी लुक सोशल मीडिया पर वायरल, चमचमाता पैरट क्लच भी बना चर्चा का विषय

Update: 2025-05-14 08:24 GMT

Urvashi Rautela Cannes 2025: फैशन आइकन के तौर पर जानी जाने वाली उर्वशी एक बार फिर अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट से कान्स के रेड कार्पेट पर छा गई है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज़ जितना भव्य था, उतनी ही धमाकेदार एंट्री रही बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन उर्वशी रौतेला की। पहले ही दिन रेड कार्पेट पर उनके अतरंगी और बोल्ड लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रंग-बिरंगे गाउन में सजी उर्वशी के हाथों में एक चमचमाता पैरट क्लच था। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

हर बार की तरह इस बार भी उर्वशी रौतेला का कान्स लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आईए जानते है 78वें कान्स फैस्टिवल में अभिनेत्री ने क्या पहना था और उसकी कीमत कितनी है?

उर्वशी रौतेला का कान्स लुक


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने मोरपंख रंग का ड्रेस पहना जिसमें लाल, नीले और पीले रंग से डिटेलिंग की गई है। बोल्ड रंगों के साथ ड्रेस का स्ट्रक्चर्ड काफी ड्रैमेटिक था। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग टियारा और एक पैरट के आकार के क्रिस्टल-स्टडेड क्लच को चुना, जो की ड्रेस के रंगों से मेल खाता है।

उर्वशी का फैशन गेम हमेशा टॉप पर

ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपने फैशन से सबको चौंका दिया हो। इंटरनेशनल इवेंट्स में वो पहले भी अपने यूनिक लुक्स के लिए चर्चा में रही है। कान्स में उनका हर लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है, और इस बार का तोते वाला लुक भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

तोते वाले क्लच की कीमत 

उर्वशी इस बार रेड कार्पेट पर एक बेहद कलरफुल और ड्रामेटिक गाउन में नजर आई, जिसमें लाल, नीला और पीला रंग प्रमुखता से दिखा। इस लुक को उन्होंने एक झिलमिलाता हुआ पैरट (तोता) शेप क्लच और एक खूबसूरत टियारा पहनकर पूरा किया।

अब आते है उस बैग की कीमत। जानकारी के लिए बता दें कि ये कोई आम बैग नहीं है। इस तोते जैसे दिखने वाले क्लच को मशहूर लग्ज़री डिजाइनर जूडिथ लीबर ने डिजाइन किया है और इसकी कीमत करीब 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है! जी हां, इतना महंगा तोता शायद ही किसी ने देखा हो।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यूं दी अपनी राय


उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक फोटो में वो अपने पैरट क्लच को प्यार से चूमती हुई भी नजर आ रही है। ऐसे में लोगों के रिएक्शन भी काफी मजेदार है।

Tags:    

Similar News