Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, बीच में रोकनी पड़ी पवन कल्याण की फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं हाल ही में एक्टर के डेंगू से चपेट में आने की खबर सामने आई है।

Update: 2025-05-28 17:27 GMT

Emraan Hashmi : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं हाल ही में एक्टर के डेंगू से चपेट में आने की खबर सामने आई है। जहां पर शूटिंग के दौरान लक्षण महसूस होने पर एक्टर को फिल्म की शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी। बताया जा रहा है कि साउथ एक्टर पवन कल्याण की फिल्म ओजी की शूटिंग कर रहे थे।

मुंबई के गोरेगांव में हो रही थी शूटिंग

मिली रिपोर्ट के मुताबिक , एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ओजी की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव के आरे कॉलोनी में कर रहे थे। जहाँ उन्हें डेंगू के लक्षण महसूस होने लगे। इलाज किया गया है तो वहीं जानकारी बताया गया है कि, फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि इमरान हाशमी अब स्वस्थ हो रहे हैं और उन्होंने शूटिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है।''

साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले हैं एक्टर

आपको बताते चलें कि, साउथ के एक्टर पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म पैन इंडिया फिल्म है। जिसमें एक्टर इमरान हाशमी भी भूमिका निभा रहे हैं। पवन कल्याण की आगामी फिल्म 'ओजी' ( They Call Him के नाम से भी जाना जाता है) एक आगामी गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका मोहन नजर आएंगी। 

बता दें कि, मार्च में इमरान ने जन्मदिन पर फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल की घोषणा की गई थी। इमरान की यह फिल्म 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News