बॉलीवुड कलाकारों ने मनाया योग दिवस, फैंस को खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

Update: 2021-06-21 13:18 GMT

मुंबई। आज 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को खास अंदाज में योग दिवस की बधाई दी है और उन्हें योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने ना केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है। आप सभी को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। विश्व को भारत की यह भेंट अद्वितीय है। जय हिंद!'

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर - 

अमिताभ बच्चन ने योगा करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'और योगा... आपके शरीर का सबसे अच्छा दोस्त ..!'

सारा अली खान - 

सारा अली खान ने योगासन करते हुए अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है। इंटरनेशनल योग दिवस की शुभकामनाएं!'

रकुल प्रीत सिंह - 

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी तस्‍वीर शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'आज कुंजल क्रिया से योग डे की शुरुआत की, जैसा कि मेरे न्‍यूट्रिशनिस्‍ट ने सलाह दी थी। सुपर क्‍लीन, हल्‍का, खुश और ऊर्जा से भरपूर महसूस कर रही हूं!'

हेमामालिनी ने किया योग - 

दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस फिर से आ गया है! इस महामारी ने हमें अपनी सहनशक्ति और कोविड के हमले का सामना करने की क्षमता में सुधार के लिए व्यायाम और योग का महत्व सिखाया है। योग के कई लाभ हैं और मैं इस प्राचीन विरासत का अभ्यास करने की वकालत करती हूं, जो हमारा गौरव है। सभी के लिए योग!'

कंगना रनौत - 

कंगना रनौत ने लिखा- '#अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं सभी गुरुओं के एकमात्र गुरु, पहले योगी, दिव्य प्राणी को धन्यवाद देना और याद करना चाहती हूं, जिन्हें यक्षरूपा कहा जाता था, जिसका अर्थ एक एलियन भी है जो इस ग्रह पर कहीं और से आया है ताकि मानवता को ज्ञान का उपहार दे सके। जिस योगी ने हमें योग का वरदान दिया, वह आदियोगी कहलाया, अर्थात प्रथम योगी... जिन्हें भगवान शिव के रूप में भी जाना जाता है। मानवता के लिए उनके योगदान के लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है, भले ही वह योग जैसे कई उपहारों के माध्यम से हमारे बीच कायम हैं। मैं उन्हें नमन करती हूं और सप्त (सात) ऋषियों के माध्यम से हमें योग का उपहार देने के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ओम नमः शिवाय!'इन सब के अलावा नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, उर्मिला मतोंडकर, करिश्मा तन्ना, शमिता शेट्टी आदि ने भी फैंस को योग दिवस की बधाई दी हैं।

Tags:    

Similar News