Bhool Chuk Maaf: विवादों में फंसी राजकुमार राव की फिल्म अब इस दिन आएगी सिनेमाघरों में, मैडॉक फिल्म्स और PVR Inox के बीच हुआ समझौता

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म पिछले कई दिनों से विवादों में रही है, लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Update: 2025-05-15 08:59 GMT

‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से महज़ एक दिन पहले मेकर्स ने इसे लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया और फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की। जिसके खिलाफ PVR Inox अदालत तक पहुंच गया था। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। नतीजतन, यह फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आइए जानते है, क्या था पूरा विवाद -


राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म पिछले कई दिनों से विवादों से घिरी हुई है। पहले ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, पर मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहें तनाव का हवाला देते हुए इसे टाल दिया। साथ ही ये एलान किया की अब फिल्म 16 मई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

मैडॉक फिल्म्स के इस फैसले के खिलाफ PVR Inox ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 60 करोड़ रूपए मुकदमा दायर किया। साथ ही PVR Inox ने मैडॉक फिल्म्स एग्रीमेंट उल्लघंन के गंभीर आरोप लगाए।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को सुनने के बाद, फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी। और कहा कि मैडॉक फिल्म्स को एग्रीमेंट के अनुसार PVR Inox में 8 हफ्तों की थिएट्रिकल विंडो पूरी करनी होगी, उससे पहले वे फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं कर सकते। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि होल्ड बैक पीरियड खत्म होने तक फिल्म रिलीज नहीं होगी।


‘भूल चूक माफ’ को लेकर चल रहे विवाद में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पीवीआर आईनॉक्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ दायर 60 करोड़ रुपये का हर्जाना वापस ले लिया है। अदालत के निर्देशों के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स अब इस फिल्म को अगले हफ्ते 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करेगा।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, समझौते के तहत पीवीआर आईनॉक्स को सिर्फ दों हफ्ते का थिएट्रिकल विंडो दिया गया है। जिसके बाद फिल्म 6 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

वैसे तो आमतौर पर हिंदी फिल्मों को थिएटर में रिलीज के आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर लाया जाता है, लेकिन इस बार अपवाद देखने को मिला है। हालांकि, इस समझौते को लेकर मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News