Bahubali The Epic Release Date: 10 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी बाहुबली, इस दिन होगी रिलीज ‘बाहुबली: द एपिक’

10 साल बाद बाहुबली की वापसी, ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Update: 2025-07-10 10:36 GMT

Bahubali The Epic Release Date: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को रिलीज हुए आज 10 साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब 'बाहुबली' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है, इस बार दोनों पार्ट को मिलाकर एक नई फिल्म के रूप में।


इस फिल्म का नाम होगा ‘बाहुबली: द एपिक’, जिसमें पहला और दूसरा पार्ट एक साथ दिखाया जाएगा। इसका रनटाइम करीब 5 घंटे 25 मिनट होगा।

इस दिन रिलीज होगी 'बाहुबली: द एपिक'

'बाहुबली: द एपिक' को 31 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका ऐलान ‘बाहुबली मूवी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किया गया।

पोस्ट में लिखा,“10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था... अब वही सवाल और उसका जवाब एक भव्य महाकाव्य के रूप में लौट रहे है।”

राजामौली का इमोशनल पोस्ट


फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा,“बाहुबली... कई यात्राओं की शुरुआत, अनगिनत यादें और अंतहीन प्रेरणा। 10 साल हो गए, और अब ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ यादें फिर से ताजा होंगी।”

अवॉर्ड्स और रिकॉर्ड्स


‘बाहुबली’ को कई नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे, जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स शामिल है। यह आज भी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है। हिंदी में इसका डब्ड वर्जन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म है। ‘बाहुबली: द एपिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक इमोशनल जर्नी है जो दर्शकों को फिर से एक साथ जोड़ेगी।

Tags:    

Similar News