अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को जबरदस्त धमाल, एक साथ रिलीज होगीं 35 फ़िल्में

Friday Releases: अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर जमकर घमासान मचने वाला है। एक साथ रिलीज होगीं 35 फ़िल्में।

Update: 2025-10-28 08:44 GMT

भोपाल। अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस दिन 35 नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। यह संख्या अपने आप में रिकॉर्डिंग है क्योंकि आमतौर पर इतने सारे फिल्मों का एक साथ रिलीज होना विरला बात है। खास बात यह है कि इन फिल्मों में से एक 'बाहुबली : द एपिक' पहले ही लगभग 2300 करोड़ रुपए का विश्वव्यापी कलेक्शन कर चुकी है। इस लेख में उन फिल्मों की पूरी सूची और उनकी खासियतों पर नजर डालेंगे।

सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाली फिल्म है एस.एस. राजामौली की निर्देशन में बनी तेलुगु एपिक ड्रामा 'बाहुबली : द एपिक'.


यह फिल्म एडिटिंग की मदद से बाहुबली फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स को मिलाकर एक नई फिल्म के रूप में प्रस्तुत की गई है। प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, रामा कृष्णन और सत्यराज जैसे कलाकार इसमें शामिल हैं। इसके पहले दोनों पार्ट्स ने मिलकर 2300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है, जिससे इस नई रिलीज का उत्साह और बढ़ गया है।



कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म BRAT भी 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जिसमें कृष्णा, मनीषा कंडाकुर और अन्य कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।


तेलुगु भाषा की एक और एक्शन ड्रामा मॉस जात्रा (Mass Jathara) भी इस दिन रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन भानु भोगवारापू ने किया है। इस फिल्म में रवि तेजा, नितीश निर्मल और कृष्ण कुमार ने भूमिका निभाई है।



हिंदी भाषा की कोर्टरूम ड्रामा द ताज स्टोरी तुषार अमरीश गोयल ने निर्देशित की है, जिसमें परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर जैसे अनुभवी कलाकार हैं।



मलयालम हॉरर थ्रिलर Diés Iraé की कहानी राहुल सदासिवन ने लिखी और खुद निर्देशित किया है। इस फिल्म में प्रणव मोहनलाल ने प्रमुख भूमिका निभाई है।



अमेरिकी हॉरर थ्रिलर ब्लैक फोन 2 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। यह 2021 में आई 'ब्लैक फोन' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन स्कॉट डेरिकसन ने किया है। इस फिल्म में एथान हॉक, मेसन थेम्स और मैडलीन मैकग्रॉ की भूमिका देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News