Archana Singh: अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने की योगिता बिहानी से सगाई, घर की चाबी देकर किया प्रपोज
Archana Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस और द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने अपनी गर्लफ्रेंड और ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस योगिता बिहानी से सगाई कर ली है। इस खास पल की झलक उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में शेयर की, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है।
आर्यमन ने योगिता को एक अनोखे अंदाज में प्रपोज किया। नए घर में शिफ्ट होने के मौके पर, उन्होंने घुटनों के बल बैठकर योगिता को घर की चाबी और एक फूल देकर कहा, "मुझसे शादी करोगी?" योगिता ने खुशी-खुशी ‘हां’ कह दिया। इसके बाद आर्यमन ने घर की चाबी का छल्ला उनकी उंगली में पहनाकर कहा, "ये रही तुम्हारी रिंग और तुम्हारा घर है।"
इस खास पल में आर्यमन के माता-पिता अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी मौजूद थे। बेटे का प्रपोजल देखकर अर्चना भावुक हो गईं और योगिता को गले लगाते हुए बोली, "मुझे बहुत खुशी है कि तुम हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने जा रही हो।"
आर्यमन और योगिता की मुलाकात उनके म्यूजिक वीडियो ‘छोटी बातें’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है।
जोड़ी का नया घर मड आइलैंड में है, जो अर्चना और परमीत के घर के बिलकुल बगल में है। दोनों घरों के बगीचे भी आपस में जुड़े हुए है। योगिता ने बताया कि वह इस नए सफर को लेकर बेहद खुश है और इस घर को अपना मानती है।
आर्यमन का सादगी से भरा यह प्रपोजल सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे है।