Anurag VS Ekta: कंटेंट को लेकर भिड़े अनुराग कश्यप और एकता कपूर; जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2025-06-09 13:56 GMT

Anurag Kashyap VS Ekta Kapoor: OTT और टीवी कंटेंट को लेकर बॉलीवुड में फिर एक बार विवाद छिड़ गया है। और इस बार ये टकराव मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और टीवी क्वीन एकता कपूर के बीच देखने को मिल रहा है। विवाद की वजह बना है नेटफ्लिक्स का चर्चित शो ‘सेक्रेड गेम्स’, जिसे लेकर नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस ने हाल ही में बयान दिया कि जिस पर अनुराग कश्यप भड़क उठे और सोशल मीडिया पर टेड को 'बेवकूफ' कह डाला।

लेकिन बात यहीं नहीं रुकी अनुराग के तंज भरे कमेंट्स ने एकता कपूर को भी नाराज कर दिया, जिससे ये बहस अब एक ओपन वॉर में बदल गई है, जो भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी और ओटीटी कंटेंट को लेकर सोच में टकराव साफ तौर पर दर्शाती है।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?


हाल ही में नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिले, तो वे भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआत ‘सेक्रेड गेम्स’ से नहीं करते। उन्होंने माना कि कोई और पॉपुलर शो ज्यादा अच्छा काम करता।

टेड की टिप्पणी से भड़के अनुराग कश्यप


इस बात पर अनुराग कश्यप भड़क गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि टेड सारंडोस को लगता है कि सेक्रेड गेम्स से शुरुआत करना गलती थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अगर सास-बहू शो से शुरुआत करनी थी, तो अब वही कर भी रहे है।”


अनुराग ने यह टिप्पणी नेटफ्लिक्स और बालाजी टेलीफिल्म्स के बीच हालही में हुई डील को लेकर की।

एकता कपूर का जवाब


अनुराग की बातों से एकता कपूर भी नाराज हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए कहा कि अनुराग खुद को स्मार्ट दिखाने के लिए उन कंटेंट को नीचा दिखा रहे है, जिनका करोड़ों दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने अनुराग को क्लासिस्ट और बेवकूफ कहा और लिखा कि “हर कंटेंट की अपनी जगह होती है और सबका सम्मान होना चाहिए।”

Tags:    

Similar News