Ajith Kumar: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे अजित कुमार, हादसे के बाद किया ऐसा काम कि लोग कर रहे तारीफ

कार एक्सीडेंट में बचे अजित कुमार, हादसे के बाद ट्रैक से मलबा हटाया, सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

Update: 2025-07-21 11:25 GMT

Ajit Kumar: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और प्रोफेशनल कार रेसर अजित कुमार हाल ही में इटली में हुए एक कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए। ये हादसा GT4 यूरोपियन सीरीज की रेस के दौरान हुआ, जब अजित की कार ट्रैक पर खड़ी दूसरी कार से टकरा गई।


हालांकि अजित कुमार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है उनकी इंसानियत। हादसे के बाद उन्होंने रेस ट्रैक पर गिरी टूटी-फूटी चीजों को हटाने में स्टाफ की मदद की। GT4 यूरोपियन सीरीज के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अजित खुद ट्रैक पर खड़े होकर मलबा साफ करते नजर आ रहे है। पोस्ट में लिखा गया,"नुकसान के साथ रेस से बाहर, लेकिन फिर भी उन्होंने सफाई में मदद की। अजित कुमार को पूरा सम्मान।"

वीडियो सामने आने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अजित कुमार की जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा,"क्योंकि वो एक अच्छे इंसान है इसलिए जाकर सफाई में मदद करते है। ऐसा हर ड्राइवर नहीं करता।"


यह पहली बार नहीं है जब अजित की कार का एक्सीडेंट हुआ हो। इस साल जनवरी में दुबई और फरवरी में पुर्तगाल में भी प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। लेकिन हर बार की तरह, अजित सुरक्षित रहे।

अजित कुमार को एक्टिंग के साथ-साथ कार रेसिंग का भी शौक है। उन्होंने 2003 में फॉर्मूला BMW एशिया से रेसिंग की शुरुआत की थी और 2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

Tags:    

Similar News