Saiyaara Box Office Collection Day 1: डेब्यू में चमके अहान पांडे-अनीत पड्डा, पहले ही दिन की करोड़ों की कमाई
'सैयारा' ने पहले दिन की 15 करोड़ की कमाई, डेब्यू में ही छाए अहान पांडे और अनीत पड्डा
Saiyaara Box Office Collection Day 1: यशराज फिल्म्स की नई फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन इसने शानदार कमाई करके सबको चौंका दिया है। इस फिल्म के जरिए दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म जगत में डेब्यू कर रहे है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम तक ही फिल्म ने 12.35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। यह डबल डिजिट ओपनिंग बताती है कि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
सैयारा एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए ऑडियंस में काफी क्रेज था। अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन है। वहीं अनीत पड्डा इससे पहले काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में नजर आ चुकी है।
फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपये बताया गया है। हालांकि, पहले दिन की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में बजट के करीब पहुंच सकती है। फिल्म का मुकाबला अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ से हुआ, लेकिन ‘सैयारा’ दोनों से आगे रही।
‘सैयारा’ उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने डेब्यू स्टार्स के साथ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसने ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े डेब्यू को भी पीछे छोड़ दिया है। कह सकते है कि ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और अहान-अनीत की जोड़ी को इंडस्ट्री में एक जबरदस्त शुरुआत मिल चुकी है। अब देखना यह होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है