Neha Kakkar: मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी के बाद नेहा ने जारी किया वीडियो, दिखाई कॉन्सर्ट की असली सच्चाई

म्यूजिक कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज़र ने नेहा पर लगाए थे गंभीर आरोप, जिसके चलते नेहा ने नया वीडियो जारी कर दिखाई कॉन्सर्ट की असली सच्चाई

Update: 2025-05-06 17:43 GMT

सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ समय से मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुई कंट्रोवर्सी का हिस्सा है। मेलबर्न में म्यूजिक कॉन्सर्ट करवाने वाले ऑर्गनाइज़र ने नेहा पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते नेहा ने नया वीडियो जारी कर कॉन्सर्ट की असली सच्चाई सभी के सामने रखी है।


बॉलीबुड की मशहूर सिंगर नेहा का मेलबर्न कॉन्सर्ट एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कभी ऑर्गनाइज़र कहते है कि नेहा ने कॉन्सर्ट के दौरान अनप्रोफेशनल तरीके से बिहेव किया। तो कभी नेहा कहती है कि ऑर्गनाइज़र ने उनके पैसे नहीं दिए।

इसी के बीच नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने ये दिखाया है कि उस दिन कॉन्सर्ट में क्या हुआ था? तो आइए जानते है, नेहा की वीडियो में क्या है?

आखिर क्या है नेहा के नए वीडियो में

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ये कहती नजर कि ‘आप सभी जानना चाहते हैं कि मेलबर्न शो में असल में क्या हुआ, है ना? तो चलिए मैं आपको दिखाती हूं।

सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में नेहा गाना गाते हुए नजर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि फैंस भी नेहा का परफॉर्मेंस एंज्वॉय करते दिखाई दे रहे है। वीडियो के साथ नेहा ने कैप्शन में, ‘थैंक्स मेलबर्न’ भी लिखा है।

परफॉर्मेंस के दौरान नेहा ऑडियंस से कहती है - बहुत देर इंतजार करने के बाद भी आप लोग मुझे इतना प्यार दे रहे है। यहां पर कितनी पॉजिटिविटी और एनर्जी है। साथ ही नेहा ने ऑडियंस को अपने लिए तालियां बजाने को कहा। जिसके बीच ऑडियंस ने नेहा के लिए जमकर प्यार बरसाया।

हालांकि इस वीडियो में उन्होंने ऑर्गनाइज़र के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन कहीं ना कहीं वे उन सभी आरोपों को नकार रही हैं, जो आयोजकों ने उन पर लगाए थे।

धनाश्री वर्मा और फैंस ने किया नेहा का समर्थन

नेहा का ये नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस उनका समर्थन करते नजर आ रहे है। कुछ यूजर्स ने पोस्ट पर कमैंट करते हुए नेहा को 'क्वीन और रॉकस्टार' बता रहे है, तो वहीं दूसरे ओर कुछ यूजर्स का कहना है कि 'हम आपके रियल फैंस है और हमेशा आपका साथ देंगे।' नेहा के समर्थन में धनाश्री वर्मा ने पोस्ट पर कमैंट कर लिखा 'आप बेस्ट हैं।'


क्या है पूरी कंट्रोवर्सी जानिए

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नेहा का एक कॉन्सर्ट होता है, जहां किन्ही कारणों के चलते वे ढ़ाई घंटा देरी से पहुंची थी। इसी वजह से ऑडियंस उनसे नाराज हो गई। साथ ही ऑडियंस ने नेहा को वापस जाने को कहा, जिस वजह से सिंगर रो पड़ी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज़र ने भी नेहा पर कई आरोप लगाए।


Tags:    

Similar News