Esha Gupta On Dating Rumors: सालों पहले इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था हार्दिक पांड्या का नाम; अब एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई?
ईशा गुप्ता ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बताया क्या सच में था हार्दिक पांड्या से अफेयर या सिर्फ अफवाह थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। अक्सर अपने लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली ईशा इस बार एक अलग वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से जुड़े अपने पुराने अफेयर रूमर्स पर खुलकर बात की है।
कई साल पहले ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या के बीच अफेयर की खबरें आई थी, लेकिन तब दोनों ने इस पर कुछ नहीं कहा था। अब सालों बाद ईशा गुप्ता ने खुद इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों की सच्चाई बताई है।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने कहा, “हां, हम कुछ समय तक बात कर रहे थे। लेकिन मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी। हम उस ‘शायद कुछ होगा, शायद नहीं होगा’ वाले फेज में थे। इससे पहले कि कुछ शुरू होता, सब खत्म हो गया। हम एक-दो बार ही मिले थे, बस।”
ईशा ने आगे कहा कि वे और हार्दिक एक कपल बन सकते थे, लेकिन दोनों के बीच वो कनेक्शन नहीं था जो किसी रिश्ते के लिए जरूरी होता है।
उन्होंने आगे बताया कि “हर किसी का एक टाइप होता है। मैं सेल्फ ऑब्सेस्ड लोगों के साथ नहीं रह सकती। मैं हर सुबह खुद की तारीफें नहीं सुन सकती, ये मेरे बस की बात नहीं।”
ईशा ने साफ किया कि उनके और हार्दिक के बीच कोई ड्रामा या झगड़ा नहीं हुआ था, बस चीजें आगे नहीं बढ़ पाई।
बता दें कि ईशा गुप्ता पिछले पांच सालों से स्पेनिश बिजनेसमैन मैनुअल कैंपोस गुआलर को डेट कर रही है। उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले ऑफिशियल भी किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता को आखिरी बार वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ में बॉबी देओल के साथ देखा गया था। इसके अलावा वह जल्द ही अजय देवगन के साथ ‘धमाल 4’ में नजर आ सकती है।