Ruchi Gujjar: अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने स्क्रीनिंग इवेंट में किया हंगामा, डायरेक्टर को चप्पल से मारा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप

फिल्म स्क्रीनिंग में हंगामा, एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर को चप्पल मारी, लगाया 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

Update: 2025-07-26 10:51 GMT

Ruchi Gujjar: मुंबई के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने गुस्से में आकर डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया। यह घटना 'So Long Valley' नाम की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रुचि गुज्जर काफी भड़की हुई नजर आ रही है और डायरेक्टर से जोर-जोर से बहस कर रही है।

क्यों भड़की रुचि गुज्जर?

रुचि गुज्जर का आरोप है कि करण सिंह चौहान ने खुद को एक हिंदी टीवी सीरियल का निर्माता बताते हुए उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और Sony TV पर शो लॉन्च करने का दावा किया। उन्होंने रुचि को सह-निर्माता बनने का प्रस्ताव दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे। रुचि ने इन पर भरोसा करते हुए जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी K स्टूडियोज और अन्य खातों में 24 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर किए।

चप्पल मारने का वीडियो वायरल

घटना के दौरान, रुचि न सिर्फ चिल्लाई, बल्कि उन्होंने गुस्से में आकर डायरेक्टर पर चप्पल से वार भी कर दिया। उनके साथ आए कुछ लोग प्रोजेक्ट के पोस्टर लेकर वहां विरोध जताते दिखे। कुछ पोस्टरों पर लाल क्रॉस था, तो कुछ में फिल्ममेकर्स को गधे पर बैठा दिखाया गया था।

पुलिस में केस दर्ज

रुचि गुज्जर ने ओशिवारा पुलिस थाने में करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके पैसों का इस्तेमाल टीवी शो के बजाय फिल्म ‘So Long Valley’ की फंडिंग में किया गया है।

कौन है रुचि गुज्जर?

रुचि गुज्जर साल 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी है। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ाई की है और मॉडलिंग व एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थी। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी।

Tags:    

Similar News