Shweta Tiwari: श्वेता के पहले पति राजा चौधरी का बड़ा खुलासा; बोले, 'श्वेता से शादी के बाद अभिनव रोते हुए आया था'

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी फिर चर्चा में, राजा चौधरी ने अभिनव कोहली को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा।

Update: 2025-06-29 10:10 GMT

Shweta Tiwari: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। इस बार वजह है उनके पहले पति राजा चौधरी का एक बयान, जिसमें उन्होंने श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

अभिनव मदद मांगने आए थे - राजा चौधरी


राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि जब श्वेता और अभिनव के रिश्ते में परेशानियां आई थी, तो अभिनव खुद उनके पास रोते हुए आए थे। राजा ने कहा,“जब श्वेता ने अभिनव से शादी की थी, तो वो मेरे पास आया था और रोते हुए बोला, अब मैं क्या करूं? जब तुम्हारा तलाक चल रहा था, तब मैं उसके साथ था, अब वही सब मेरे साथ हो रहा है।”

राजा ने यह भी बताया कि पहले श्वेता अभिनव को अपना भाई कहा करती थी। धीरे-धीरे वो रिश्ता दोस्ती में बदला, फिर प्यार हुआ और आखिर में शादी हो गई। लेकिन कुछ साल बाद वही रिश्ता तनाव से भर गया।

श्वेता की दोनों शादियां रही विवादों में


श्वेता ने एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी पलक तिवारी है। लेकिन श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा और शराब की लत जैसे गंभीर आरोप लगाए। 2012 में दोनों का तलाक हो गया।


इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा रेयांश हुआ। लेकिन 2019 में श्वेता ने अभिनव पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया।

श्वेता की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं


राजा चौधरी के इस बयान के बाद श्वेता की निजी जिंदगी फिर से चर्चा में आ गई है। हालांकि, श्वेता तिवारी की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं आया है। फैंस अब जानना चाहते है कि क्या श्वेता इन आरोपों और खुलासों पर कोई प्रतिक्रिया देंगी या नहीं।

Tags:    

Similar News