Lauren Gottlieb: ABCD 2 फेम लॉरेन ने बॉयफ्रेंड संग ने इटली में रचाई शादी; सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Update: 2025-06-20 11:42 GMT

Lauren Gottlieb Wedding: बॉलीवुड की डांसिंग स्टार लॉरेन गॉटलिब ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से शादी कर ली। यह खूबसूरत शादी इटली की टस्कन पहाड़ियों में बेहद खास अंदाज में हुई, जिसमें केवल उनके बेहद करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल रहे।

ड्रीम वेडिंग की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल


लॉरेन ने शादी के बाद अपनी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में लॉरेन किसी परी से कम नहीं लग रही थी, जबकि टोबियास क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो में काफी हैंडसम दिखे। एक तस्वीर में लॉरेन अपने पिता के साथ दिखाई दे रही है, जबकि टोबियास स्टेज पर उनका इंतजार कर रहे है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

लॉरेन का इमोशनल वेडिंग नोट

अपनी शादी की तस्वीरों के साथ लॉरेन ने एक भावुक कैप्शन लिखा,"11 जून 2025 एक टस्कन पहाड़ी की चोटी पर, खुले दिल से हमने एक-दूसरे से हमेशा साथ निभाने का वादा किया। हमें हमेशा लगता था कि कहीं न कहीं ऐसा सच्चा प्यार जरूर होगा जो सिर्फ एक बार मिलता है। जब ये प्यार मिला, तो ऐसा लगा जैसे हम अपने घर लौट आए हों। एक-दूसरे से शादी करना हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था। वो दिन खुशी से भरा था ठीक वैसा ही, जैसा हमने हमेशा अपने सपनों में सोचा था।"

कौन है टोबियास जोन्स?


टोबियास जोन्स लंदन के रहने वाले है और एक वीडियो क्रिएटर और डायरेक्टर है। उन्होंने अगस्त 2024 में कैरिबियन आइलैंड 'अरूबा' में लॉरेन को प्रपोज किया था।

लॉरेन का बॉलीवुड सफर


अमेरिका में जन्मी लॉरेन गॉटलिब ने भारत में डांस फिल्म 'ABCD 2' से पहचान बनाई। साथ ही वे 'झलक दिखला जा' में कंटेस्टेंट और जज के रूप में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा वे बादशाह के गाने 'मर्सी' और हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो 'शी डांस लाइक' में भी दिख चुकी है।

Tags:    

Similar News