Aashish and Ashneer Controversy: फिर गहराया Aashish Solanki और Ashneer Grover का विवाद, धमकी देकर डिलीट करवाया वीडियो
दरअसल, कॉमेडियन Aashish Solanki एक शो लेकर आएं हैं जिसका नाम Pretty Good Roast Show है, इस शो के पांचवे एपिसोड के मेहमान Ashneer Grover थे, Aashish Solanki ने Pretty Good Roast Show बतौर रोस्टिंग के लिए ही बनाया था
Aashish and Ashneer Controversy: भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक में जज बनकर आए Ashneer Grover का विवादों से पुराना नाता है। वे अपने बयानों को लेकर हमेशा से विवादों में रहते आएं हैं। एक बार फिर उनसे जुड़ी खबर सामने आ रही है, ये भी खबर विवाद से ही भरी है।
दरअसल, कॉमेडियन Aashish Solanki एक शो लेकर आएं हैं जिसका नाम Pretty Good Roast Show है, इस शो के पांचवे एपिसोड के मेहमान Ashneer Grover थे, Aashish Solanki ने Pretty Good Roast Show बतौर रोस्टिंग के लिए ही बनाया था इन एपिसोड्स में Aakash Gupta, Anubhav Singh Bassi, Huma Qureshi और Flying Beast उर्फ Gaurav Taneja मेहमान रहे हैं, मगर पांचवे एपिसोड को लेकर विवाद हो गया। अश्नीर ने धमकी देकर वीडियो को डिलीट कराने की धमकी दे डाली है।
#AshneerGrover thought you were better than this. What a let down dude. Khud pe jokes nahi le sakte toh show kiya hi kyu tha 🤷♂️ https://t.co/3yxT6ER2lC
— Stanley (@stanip7) May 19, 2024
कौन है Aashish Solanki
दरअसल, Aashish Solanki स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और एमेज़ॉन प्राइम द्वारा लाए गए शो Comistaan 3 के विनर भी रह, चुके हैं। इसके बाद ही उन्होंने यूट्यूब चैनल पर Pretty Good Roast Show नाम का रोस्ट शो शुरू किया है।
Pretty Good Roast Show
Pretty Good Roast Show के चार एपिसोड के बाद पांचवे की शूटिंग जारी थी। गर पांचवे एपिसोड को लेकर विवाद हो गया। अश्नीर ने धमकी देकर वीडियो को डिलीट कराने की धमकी दे डाली है। बताया जा रहा है कि वे Roast Show के रोस्टिंग से आहत हुए हैं और उन्होंने तो कथित तौर पर धमकी देकर वो पूरा एपिसोड ही यूट्यूब से डिलीट करवा दिया।