Sitaare Zameen Par Box Office Collection: चौथे दिन आमिर की फिल्म के चमके सितारे, जल्द होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री!

Update: 2025-06-23 18:32 GMT

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। 20 जून को आई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, दूसरे दिन यह कमाई बढ़कर 20.2 करोड़ हो गई, और रविवार को तो फिल्म ने सबसे ज्यादा 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला।

अब बारी थी मंडे टेस्ट की यानी सोमवार को क्या फिल्म टिक पाई? तो जवाब है - हां! आज यानी सोमवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने करीब 6.54 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि वीकेंड के मुकाबले यह कम है, लेकिन वीकडेज के लिहाज से इसे एक अच्छी कमाई माना जा रहा है। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 64.69 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।


फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में अगर कमाई की रफ्तार ऐसी ही बनी रही, तो फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। खास बात ये है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही 95 करोड़ रुपये के पार जा चुका है, यानी ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सोमवार सुबह 10:15 बजे तक फिल्म ने 8.27 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली थी, हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है और इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।


अब तक ‘सितारे जमीन पर’ ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें छावा, जाट, सिकंदर, स्काई फोर्स और हाउसफुल 5, केसरी 2 जैसी फिल्में शामिल है।

इस फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में है, जो स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेन करते है। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल और इंस्पिरेशनल है। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और यह 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ से प्रेरित है।

Tags:    

Similar News