Amir Khan: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनेगी क्राइम-थ्रिलर फिल्म, आमिर खान ने शुरू की तैयारी

आमिर खान बना रहे राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म, रिसर्च शुरू

Update: 2025-07-21 13:58 GMT

Amir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म बनाने की योजना बना रहे है।

मई 2025 में हुए इस केस ने में पूरे देश का ध्यान खींचा था। शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों लापता हो गए। फिर एक घाटी के पास राजा की लाश मिली, और जांच में उसकी पत्नी सोनम पर हत्या का आरोप लगा।


अब खबर है कि आमिर खान इस केस पर आधारित एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, आमिर इस केस की हर जानकारी पर करीबी नजर रखे हुए है और उन्होंने अपने करीबी लोगों से भी इस विषय पर चर्चा की है।

हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी साफ नहीं है कि आमिर खुद इस फिल्म में अभिनय करेंगे या केवल निर्माता की भूमिका निभाएंगे।


गौरतलब है कि आमिर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर को काफी पसंद किया गया था। अब वे अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे है, जिसमें चर्चित महाभारत प्रोजेक्ट भी शामिल है।

अगर ये फिल्म बनती है, तो यह आमिर खान की एक और सच्ची घटना पर आधारित दमदार पेशकश हो सकती है।

Tags:    

Similar News