Cannes 2025: 78वें कान्स फेस्टिवल का आगाज़, जानिए किन भारतीय सितारों का होगा रेड कार्पेट डेब्यू और कौन सी भरातीय फिल्म होंगी स्क्रीनिंग का हिस्सा
कान्स 2025 का आगाज़ हो गया है, हर बार की तरह इस बार भी रेड कार्पेट पर भारतीय सितारों की चमक और फिल्मों की स्क्रीनिंग देखने को मिलेगी।
आज यानी मंगलवार, 13 मई से फ्रांस में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो गई है। यह 78वां संस्करण 24 मई तक चलेगा और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर रेड कार्पेट पर चमकते सितारों और शानदार फिल्मों पर टिकी रहेंगी।
पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर इस इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लेंगी।
ये सितारे भी करेंगे शिरकत
- जैकलीन फर्नाडिस लगातार दूसरी बार फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी।
- उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार फिर रेड कार्पेट पर दिखेंगी।
- ऐश्वर्या राय बच्चन, जो लंबे समय से कान्स की शोभा बढ़ाती आ रही हैं, इस बार भी अपने ग्लैमर से सबको प्रभावित करेंगी।
नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करेंगी नितांशी गोयल
फिल्म लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कान्स का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की है। कान्स 2025 में भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व एक बार फिर यह साबित करता है कि भारत की फिल्मों और कलाकारों की चमक विश्व मंच पर लगातार बढ़ रही है।
फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म होमबाउंड का वर्ल्ड प्रीमियर इस फेस्टिवल के Un Certain Regard सेक्शन में होगा। तीनों कलाकार रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे।
डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ अनुपम खेर की एंट्री
अनुपम खेर की निर्देशन में बनी पहली फिल्म तन्वी द ग्रेट भी कान्स में प्रदर्शित होगी। उम्मीद की जा रही है कि वह इस मौके पर खुद मौजूद रहेंगे।
सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग
महान निर्देशक सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि (1970) के रिस्टोर वर्जन की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस मौके पर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी फेस्टिवल में भाग लेंगी।