SwadeshSwadesh

कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए एक मंच पर नजर आएंगे 100 गायक

Update: 2020-05-01 14:20 GMT

मुंबई। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। वहीं भारत में भी इस महामारी ने अपना पैर पसार लिया है। ऐसे में डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन में खड़े होकर निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हैं। ऐसे में देश में इन कोरोना वरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए इसरा (इंडियन सिंगर्स राइट एसोसिएशन) की तरफ से 'वन नेशन, वन वॉइस' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक साथ 100 गायक एक मंच पर नजर आएंगे। ये 100 गायक 14 भाषाओं में एक ही एंथम गायेंगे। यह कार्यक्रम कोरोना वारियर्स को समर्पित होगा और इसका आयोजन आगामी 3 मई को किया जायेगा। इसकी जानकारी इसरा ने ट्वीट कर दी।

14 अलग-अलग भाषाओं के गायन वाले इस कार्यक्रम में दिग्गज गायिका आशा भोसले, अनूप जलोटा, अलका याग्निक, हरिहरन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, महालक्ष्मी अय्यर, मनो, पंकज उधास, एसपी बालसुब्रमण्यम, शान, सोनू निगम, सुदेश भोसले, सुरेश वाडेकर, शैलेंद्र सिंह, श्रीनिवास, तलत अजीज, उदित नारायण, शंकर महादेवन, जसबीर जस्सी समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी 100 कलाकार कोरोना वॉरियर्स और घर पर रहकर लॉकडाउन का समर्थन कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करेंगे।

Tags:    

Similar News