मप्र 10वीं और 12वीं बोर्ड का जल्द घोषित होगा परीक्षा परिणाम, 5वीं-8वीं रिजल्ट का भी आया बड़ा अपडेट

Update: 2024-04-06 14:57 GMT

भोपाल।  मप्र में बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इसी माह जारी हो सकता है। वहीँ 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम दूसरे सप्ताह के अंत में जारी किया जाएगा।  

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है की 15 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओ का परिणाम घोषित हो सकता है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार अभी चार जिलों की कॉपियां जांचने का काम शेष रह गया है। 95 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रही हैं।

दूसरे सप्ताह में जारी होगा परिणाम - 

वहीँ 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इस माह के दूसरे सप्ताह में दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित हो सकता है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 70 फीसदी कॉपी जांचने का काम पूर्ण हो चुका है। 10 से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है।  

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम -

बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।  

Tags:    

Similar News