MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में निकली 13 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती, आवेदन आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

13,089 प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो कि स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत की जा रही है।

Update: 2025-07-18 03:49 GMT

मध्य प्रदेश शिक्षकों की कमी को लेकर लगातार आवाज उठते रहे हैं। इसी को देखते हुए अब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 13 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में जो लोग सरकारी अध्यापक बनने की इच्छा रखते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 जुलाई से शुरू हो गई है। आइए आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं…

13 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

आपको बता दें इस भर्ती के तहत कुल स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त 13,089 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 10,150 पदों पर और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 2,939 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो लोग इस परीक्षा के लिए इच्छुक हैं वो नजदीकी कियोस्क सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद भी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे ये प्राथमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा है यानी इसमें चयनित उम्मीदवार प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बनेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ: 18 जुलाई 2025
  • आवेदन समापन: 6 अगस्त 2025
  • आवेदन सुधार की अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2025
  • प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा (PSTST): संभवत: 31 अगस्त 2025, दो शिफ्टों में — 10:30–12:30 और 15:00–17:00

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए डिग्री D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) या B.El.Ed. (Bachelor in Elementary Education) होना चाहिए। ध्यान रहे इस बार बीएड डिग्री धारण किए उम्मीदवार इसके लिए पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा अभ्यर्ती मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Primary Teacher Eligibility Test) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। अधिकतम आयु 40 वर्ष है। अनारक्षित यानी जनरल वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रूपए जबकि OBC, SC, ST, दिव्यांग (MP निवासी) को ₹250 देने होंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को शुरूआती दिनों में न्यूनतम 25,300 रूपए मासिक वेतन मिलेगी। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवार को महंगाई भत्ता(DA) तथा अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  1. आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएँ।
  2. प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. एकल आवेदन फॉर्म भरें (दोनों विभागों के पदों के लिए)।
  4. दस्तावेजों का अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  5. फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
Tags:    

Similar News