SSC Constable GD Recruitment: SSC में कॉन्स्टेबल के 25487 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी,जानें कैसे करे अप्लाई और क्या है लास्ट डेट

SSC Constable Vacancy: एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल (GD) के 2025-26 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 25487 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जानिए इसकी प्रोसेस, योग्यता और और लास्ट डेट क्या है।

Update: 2025-12-02 13:24 GMT

भोपालः युवा छात्र जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जबरदस्त खबर आई है। एसएससी ने कॉन्स्टेबल जीडी के लिए बंपर वैकेंसी घोषित की है। कॉन्स्टेबल के 25 हजार से अधिक पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट SSC.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

बंपर भर्ती के अंतर्गत बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों के लिए है। 25 से अधिक पदों में से सबसे अधिक वैकेंसी सीआईएसएफ में है। इसके लिए योग्यता और भर्ती प्रक्रिया जानें।

वैकेंसी के लिए आवश्यक शर्तें

-बंपर भर्ती के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

-इसके साथ ही आवेदक का 1 जनवरी 2026 तक 10वीं क्लास पास होना आवश्यक है। यदि उसके पास एनसीसी का सर्टिफिकेट हो तो बोनस अंक मिलेंगे।

-उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-23 वर्ष निर्धारित की गई है। कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

-कैंडिडेट की ऊंचाई 170 सेमी, सीना बिना फुलाए 80 सेमी फुलाने पर 85 होना चाहिए। वहीं, महिला की हाईट 157 सेमी होना चाहिए।

-सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और नियमानुसार अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।

-अभ्यर्थी को पुरुष कैंडिडेट को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ वहीं, महिला कैंडिडेट को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

परीक्षा की प्रक्रिया

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) पास करना अनिवार्य होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा लगाए गए डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा। सीबीटी एग्जाम में दिए प्रश्नों के सही उत्तर देने पर दो अंक मिलेंगे। वहीं गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग होगी और .25 अंक काटे जाएंगे।

फॉर्म भरते समय लगने वाले डॉक्यूमेंट

10वीं या मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट

एक फोटो आईडी कार्ड (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज आईडी) होना आवश्यक है।

मूल निवासी प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी, एससी, एसटी होने की स्थिति में)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

दिव्यांगता सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

NCC सर्टिफिकेट (यदि है तो अपलोड करें)

मोबाइल नंबर (ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए)

ईमेल आईडी (ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए)

कैसे करें अप्लाई

-आवेदक को सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। यहां राइट टॉप कॉर्नर पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन दिखेगा।

-नए यूजर होने पर पहले वहां अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर- ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी। साथ ही आधार नंबर मांगा जाएगा।

-इस बार पुरानी वाली एसएससी की आईडी मान्य नहीं होगी। इसलिए नया पंजीकरण करना होगा।

-यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद SSC Constable GD का फॉर्म खुलेगा। इसमें अपनी भरी जानकारी का मिलान करने के बाद फोटो, साइन की फोटो (जेपीईजी फॉर्मेट और 10-20 केबी का साइज) में अपलोड करना होगा। इसके बाद फीस पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर रजिस्ट्रेशन नंबर की कॉपी डाउनलोड कर लें।

आवेदन के लिए फीस

आपको बता दें कि 25487 पदों में से 23467 पद पुरुषों के लिए वहीं, 2020 पद महिलाओं के लिए निर्धारित है। वहीं, इनमें से 10 फीसदी पद पूर्व-सैनिकों के लिए निर्धारित है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जहां पुरुषों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/ईएसएम के लिए भुगतान में छूट रहेगी।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट

ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। फॉर्म 31 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे तक भरा जा सकता है। वहीं, पेमेंट 1 जनवरी 2026 (रात 11 बजे तक) कर सकते हैं। भरे और भुगतान किए फॉर्म में 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच संसोधित किया जा सकता है। सीबीटी एग्जाम फरवरी से अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी।

Tags:    

Similar News