सरकारी नौकरी: SBI में मिल रहा एक करोड़ का सलाना पैकेज, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

एसबीआई ने जनरल मैनेजर सहित कुल 33 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सीधे इंटरव्यू से सिलेक्शन होगा।

Update: 2025-07-13 02:02 GMT

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। एसबीआई ने जनरल मैनेजर सहित कुल 33 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सीधे इंटरव्यू से सिलेक्शन होगा। इन पदों पर चयन होने के बाद सलाना पैकेज 1 करोड़ तक है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी

इस भर्ती के माध्यम से कुल 33 लोगों को चयनित किया जाएगा। इनमें से डिप्टी मैनेजर के पद पर 18, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर 14 और जनरल मैनेजर के पद पर एक व्यक्ति का चयन किया जाएगा। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि इसी महीने की 31 तारीख रखी गई है।

ये रही एक करोड़ वाली नौकरी

जनरल मैनेजर का एक पद खाली है, जिसके लिए उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना सुरक्षा/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक या एम.टेक/एम.एस.सी. की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएफएसआई/आईटी/आईएस ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट पर सूचना सुरक्षा परामर्श में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। यह चयन हैदराबाद वाले बैंक के लिए होगा जिसके लिए 1 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पद की जानकारी

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष डिग्री)  की डिग्री होनी चाहिए। बीएफएसआई या आईटी सेक्टर में कम से कम 6 साल का अनुभव अनिवार्य है, जिसमें से 3 साल आईएस ऑडिट या साइबर सुरक्षा में होना चाहिए। इनकी सैलरी 44 लाख रुपए सलाना होगी, पोस्टिंग  मुंबई, हैदराबाद या मोबाइल ड्यूटी के तहत होगी।

डिप्टी मैनेजर पद के लिए योग्यता और अनुभव

बी.ई./बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष डिग्री) जिसमें 50 फीसदी से अछिक अंक होने चाहिए। बीएफएसआई या आईटी क्षेत्र में कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 2 साल का अनुभव आईएस ऑडिट या इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी में होना चाहिए। 25 साल से 35 साल के बीच उम्र होनी चाहिए, जिसकी पोस्टिंग मुंबई, हैदराबाद या मोबाइल ड्यूटी में की जा सकती है।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 750 रुपए देने होंगे जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखी गई है। आवेदन पत्र के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा फिर 100 नंबर का साक्षात्कार होगा। इंटरव्यू के नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

Tags:    

Similar News