SwadeshSwadesh

दो दिनों में सेंसेक्स ने हासिल की 3,511 अंकों की बढ़त, 49,800 के स्तर पर बंद

Update: 2021-02-02 12:24 GMT

मुंबई।  संसद में कल हुए बजट का असर आज भी बाजार पर नजर आया। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा और बढ़त के साथ बंद हुआ। बजट के बाद दो दिनों में सेंसेक्स में 3,511 अंकों की बढ़त हुई। आज मंगलवार को सेंसेक्स 1,197.11 अंकों की बढ़त के साथ 49,797.72 पर बंद हुआ।  वहीँ कल सोमवार को 2,314 अंक ऊपर बंद हुआ था। बीएसई इंडेक्स में बढ़त के साथ निफ्टी के एनएसई इंडेक्स ने भी लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल की। निफ्टी 366 अंक ऊपर चढ़कर 14,647.85 पर बंद हुआ है।  आज 2 फरवरी को कारोबार के दौरान शेयर बाजार ने 50 हजार के अंक को पार किया था। 

ये शेयर रहे आगे - 

निफ्टी इंडेक्स के तहत टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेटबैंक ऑफ़ इण्डिया के शेयरों में बढ़त रहीं। वहीँ बीएसई इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टर्बो, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त रहीं।  

ये शेयर रहे पीछे - 

निफ्टी इंडेक्स में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीएसई इंडेक्स वाले सेंसेक्स में हिन्दुस्थान लिवर के शेयरों में गिरावट रहीं।  

Tags:    

Similar News