SwadeshSwadesh

शेयर बाजार : सेंसेक्स 49952 के स्तर पर हुआ बंद

Update: 2020-11-17 11:30 GMT

नई दिल्ली। आज बीएसई का सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 314 अंकों की बढ़त के साथ 49,952 और निफ्टी करीब 94 अंकों की तेजी के साथ 12,874.20 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कोविड-19 के टीके से संबंधित सकारात्मक खबरों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.66 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,912.64 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.45 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,854.70 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बीएसई और एनएसई सोमवार (16 नवंबर) को 'दिवाली बालीप्रतिपदा' के अवसर पर बंद थे। वहीं शेयर बाजार में शनिवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। तेल व गैस और बैंकिग स्टॉक्स में तेजी ही बाजार में चौतरफा तेजी के कारण रहे। संवत 2077 के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स 195 चढ़कर 43,638 अंक (0.45%) पर बंद हुआ। निफ्टी भी 60 अंक चढ़कर 12,780 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News