भारत में लॉन्च हुई Nissan Magnite EZ-Shift, AMT फीचर्स वाली सबसे सस्ती SUV

कंपनी ने भारतीय बाजार में कार की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं

Update: 2023-10-10 13:15 GMT

भारत में लॉन्च हुई Nissan Magnite EZ-Shift,  

नईदिल्ली। कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया मोटर्स ने आज मंगलवार को भारत में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV मैग्नाइट का AMT एडिशन लॉन्च किया है।  Nissan ने  इसे Magnite EZ-शिफ्ट नाम दिया है। 

वेरिएंट - 


कंपनी ने मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट को चार वैरिएंट XE, XL, XV और XV में लांच किया है। इन सभी वेरिएंट्स में  ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।  

कीमत - 

कंपनी ने Magnite EZ-Shift को 6,49,900 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भारत में सबसे सस्ती एसयूवी है।  

शुरू हुई बुकिंग - 


कंपनी ने भारतीय बाजार में कार की बुकिंग शुरू कर दी है।  आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने 6,49,900 रुपये कीमत 10 नवंबर 23 तक के लिए रखी है। 

Magnite EZ-शिफ्ट इंजन 

  • मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट में 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71 BHP की पावर और 96 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस इंजन को एएमटी ट्रांसमिशन 5-स्पीड यूनिट के साथ ट्यून किया है। 
  • कंपनी का दावा है कि ये इंजन 19.70 किमी प्रति लीटर का एवरेज देगा। 

Magnite EZ- Shift फीचर्स - 

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • अराउंट व्यू मॉनिटर
  • स्मार्ट कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • वायरलेस चार्जिंग 
  • एयर प्यूरीफायर

Magnite EZ- Shift सिक्योरिटी फीचर्स 

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग,
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर,
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),
  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS),
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक,
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA),
  • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA),
  • 360 डिग्री कैमरा,
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
Tags:    

Similar News