गूगल ट्रांसलेट ने शुरू की नई सर्विस, अब यूजर्स इमेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे
गूगल ट्रांसलेट की वेबसाइट पर एक नया एडिशन 'इमेजेज टैब' जोड़ा गया है।
वेबडेस्क। गूगल ट्रांसलेट से अब तक आप किसी टेक्स्ट को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है। लेकिन अब गूगल ने इस सर्विस में नया फीचर जोड़ा है। जिसके बाद आप इमेजेज को भी टेक्स्ट में बदल सकेंगे। गूगल इस तकनीक के लिए गूगल लेंस में उपयोग होने वाली एआर तकनीक का उपयोग कर रही है। ये सर्विस सिर्फ वेब प्लेटफॉर्म के लिए है।
गूगल ट्रांसलेट की वेबसाइट पर एक नया एडिशन 'इमेजेज टैब' जोड़ा गया है। इस टैब पर क्लिक करने के बाद आपके कम्प्यूटर में सेव फोटो या स्क्रीनशॉट यहां अपलोड हो जाएगा। इसके ये टूल इलेज में लिखे शब्दों को टेस्ट में कन्वर्ट कर देगा। यूजर्स इस टेक्स्ट को डाउनलोड करने के साथ कॉपी कर सकते है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है।जिन्हें तस्वीरों में लिखे कोट्स को ट्रांसलेट करने की जरुरत होती है। गूगल लेंस मोबाइल डिवाइसेज पर काफी समय से ये सर्विस दे रहा है, लेकिन अब यूजर्स वेब ब्राउजर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।