SwadeshSwadesh

तुषार मेहता अब सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त

Update: 2018-10-10 17:21 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। करीब एक साल तक पद खाली रहने के बाद केंद्र सरकार ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया है। सॉलिसिटर जनरल देश में सरकार का दूसरे सबसे बड़ा कानूनी अधिकारी होता है।

एप्वायंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने तुषार मेहता की नियुक्ति 30 जून, 2020 तक के लिए की है। गुजरात के रहने वाले तुषार मेहता 2014 से एएसजी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

एडवोकेट रंजीत कुमार ने पिछले साल 20 अक्टूबर को सॉलिसिटर जनरल के पद से इस्तीफा दिया था और तब से ये पद खाली था । सरकार का पक्ष रखने के लिए अब छह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मौजूद हैं, जिनमें मनिंदर सिंह, आत्माराम नादकर्णी, पिंकी आनंद, विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी और संदीप सेठी शामिल हैं।

पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को एनडीए सरकार ने 2014 में सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया था । उनका तीन साल का कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद सरकार ने पिछले साल जून में उन्हें सेवा विस्तार दिया था। 

Similar News