SwadeshSwadesh

सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

Update: 2020-06-14 08:16 GMT

दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों दर्ज हुई एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को विशेष सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई (छह जुलाई) तक विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने दुआ से जांच में सहयोग करने के लिए कहा है।

विनोद दुआ के खिलाफ कथित सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दुआ गिरफ्तारी से बचने को और FIR को खत्म कराने को लेकर कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने विनोद दुआ की ओर से की गई जांच को रोके जाने की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश की सरकार को नोटिस जारी करके विस्तृत उत्तर मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई छह जुलाई को होगी।

गौरतलब है कि दिल्ली की सेशंस कोर्ट ने बुधवार को विनोद दुआ को अग्रिम जमानत दे दी थी। इसके अलावा अगली सुनवाई तक कोई भी कार्रवाई न करने के आदेश दिए थे।  

Tags:    

Similar News