SwadeshSwadesh

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई सहायता

Update: 2020-09-07 09:39 GMT

नईदिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश भर में जारी बारिश और बाढ़ में फंसे लोगों को राहत एवं सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर  नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आने के कारण इसके किनारे बसे गांवों में बाढ़ आ गई।जिससे लोगों को आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ा है।  इस संकट की घड़ी में संघ के स्वयंसेवकों ने राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। टिमरनी क्षेत्र के लछोरा, शमशाबाद जलोदा और कुहिग्वाडी सहित चार बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जाकर राहत प्रदान की। 

 गांवों में बाढ़ पीड़ितों को 100 स्वयसेवकों ने राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने एक ट्राली और एक पिकअप वाहन के माध्यम से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई। जिसमें आटा, चावल, गेहूं, दाल, खाद्य तेल ,टॉर्च, माचिस के पैकेट, बरसाती पॉलिथीन,नमक, चादरे, शाल, साड़ियां, बिस्किट, मच्छर की अगरबत्ती, ओडोनिल जैसी अनेक वस्तुएं वितरित की गई। इससे पहले सभी स्वयं सेवकों ने  समाज के दानवीरों से, सामग्रियों का संग्रह किया और उनकी पैकिंग की।नर्मदा विभाग के विभाग संघचालक धन्ना लाल  दोगने और विभाग कार्यवाह आनंद मुजूमदार के नेतृत्व में राहत कार्य संपन्न हुआ।  



Tags:    

Similar News