SwadeshSwadesh

विद्यार्थियों को नौकरी के नाम पर सरकार एंटी नेशनल का टैग दे रही : राहुल गांधी

Update: 2021-03-12 10:30 GMT

नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के सवाल पर फिर से केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी के नाम पर सरकार एंटी नेशनल का टैग दे रही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'विद्यार्थियों को नौकरी चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोजगारी दे रही है।' अपने ट्वीट के साथ राहुल ने 'स्टूडेंट्स वॉन्ट जॉब्स' यानी विद्यार्थियों को नौकरी चाहिए का हैशटैग भी लगाया है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 'छात्रों के सवालों का, बेरोजगारी के इन सालों का, व्यवसायों में पड़े तालों का आज हिसाब दो।' उन्होंने सरकार पर हर साल दो करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा करने को लेकर भी हमला बोला था।

Tags:    

Similar News