प्रधानमंत्री ने जन औषधि योजना के लाभार्थियों से की चर्चा, कही ये..बात

Update: 2022-03-07 08:42 GMT

नईदिल्ली। जन औषधि योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि जन औषधि केंद्रों से दवाईयों की खरीदारी करने पर उनके मासिक खर्च में 1500 रुपये तक की कमी आई है। सस्ती दवाईयों की गुणवत्ता को लेकर उठने वाले प्रश्नों को भी उन्होंने खारिज करते हुये पूरी संतुष्टि व्यक्त की। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को "जन औषधि दिवस" के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ के जन औषधि केन्द्र के संचालकों और जन औषधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जानना चाहा कि 'जन औषधि योजना' से उन्हें आर्थिक रूप से कैसे मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने उनसे जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी का स्रोत जानना चाहा। दवाईयों की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि के साथ ही महीने के दवाई खर्च में आई कमी की भी जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के मन में प्रश्न उठता होगा कि पहले की सरकारों ने ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के दवाई खर्च में कमी लाना है। उन्होंने योजना के लाभार्थियों से अपने अनुभवों को जनसामान्य के बीच प्रचारित करने की अपील की।

Tags:    

Similar News